ख़बरगुरु (नई दिल्ली ) 9 दिसंबर 2018 : दिल्ली के रामलीला मैदान में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की आज होनेवाली विशाल रैली को देखकर पुलिस हाई अलर्ट पर है। रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में वीएचपी की धर्मसभा का आयोजन होगा।
इसमें कई और संगठन भी शामिल हो सकते हैं. पिछले काफी दिनों से इसके लिए तैयारियां की जा रही थीं । इस धर्मसभा में हिस्सा लेने के लिए देशभर के कई साधु-संत भी रामलीला मैदान पहुंच रहे हैं. इस रैली में काफी बड़ी संख्या में वीएचपी कार्यकर्ताओं के पहुंचने का अनुमान है. राम मंदिर के निर्माण की मांग को लेकर यह रैली की जा रही है। रामलीला मैदान की क्षमता 50 हजार है और यदि पार्किंग स्पेस को बढ़ा दिया जाए तो यह संख्या 1 लाख के करीब हो सकती है। हालांकि, रैली को लेकर दावा किया जा रहा है कि 5 लाख तक की भीड़ पहुंच सकती है।
बुलंदशहर की घटना से सबक लेते हुए पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। सूत्रों के अनुसार, सेंट्रल दिल्ली को पूरी तरह से छावनी में बदला जा रहा है और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं। सीसीटीवी कैमरे दिल्ली गेट से राजपथ के बीच में लगाए गए हैं। चार विशेष कंट्रोल रूम यहां बनाए गए हैं ताकि हर हरकत पर नजर रखी जा सके और निर्देश जारी किए जा सकें।
वीएचपी की ‘विराट धर्म सभा’ में देशभर से हजारों लोग दिल्ली पहुंच रहे हैं. ऐसे में दिल्ली के ट्रैफिक पर भी इसका असर पड़ेगा. ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि, रविवार सुबह 8 बजे से आयोजित होने वाली रैली को देखते हुए सुबह से ही ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया है