ख़बरगुरु (भोपाल) 12 दिसंबर 2018: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार बनाने के जादुई आंकड़े से चंद सीट पीछे चल रही है. उसे 112 सीटों पर जीत मिल चुकी है जबकि 3 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 107 सीटों पर रुकी हुई है। ऐसे में मध्यप्रदेश में सरकार बनाने में अब निर्दलीयों, बसपा और सपा की भूमिका अहम होने की उम्मीद है।
कांग्रेस ने पेश किया एमपी में सरकार बनाने का दावा
प्रदेश में सरकार बनाने के लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस ने मंगलवार रात को कवायद शुरू कर दी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने देर रात सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात का समय मांगते हुए पत्र भेज दिया है। हालांकि राज्यपाल भवन की ओर से कहा गया है कि चुनाव आयोग द्वारा स्थिति साफ होने पर ही इस बारे में विचार किया जाएगा।
भाजपा ने कहा कांग्रेस जल्दी न करे
राज्यपाल से कांग्रेस नेताओं के मिलने के सवाल पर मध्य प्रदेश बीजेपी के महासचिव वीडी शर्मा ने कहा, कांग्रेस को जल्दी है. अभी फाइनल रिजल्ट नहीं आया है. उन्हें रिजल्ट का इंतजार करना चाहिए क्योंकि बीजेपी बहुमत लेकर आएगी.
कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से शिकायत
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने चुनाव आयोग से दामोह के कलेक्टर के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है , कांग्रेस का कहना है कि कम से कम 5 सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार जीत चुके हैं, लेकिन दामोह के कलेक्टर उन्हें जीत का सर्टिफिकेट जारी नहीं कर रहे हैं. कांग्रेस ने इसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर दबाव डालने का आरोप भी लगाया है।