ख़बरगुरु (भोपाल) 1 जनवरी : मध्य प्रदेश में बीजेपी राज खत्म होने के बाद अब कांग्रेस की नई सरकार आ गई है। कांग्रेस सरकार , पिछली सरकार के कुछ फैसले के उलट काम करते दिख रही है। भारतीय जनता पार्टी सरकार ने हर महीने के पहले कामकाजी दिन में ‘वंदे मातरम’ गाने की यह व्यवस्था शुरू की थी, जिसे कमलनाथ सरकार ने नही होने दिया।कांग्रेस का कहना है कमलनाथ की अगुवाई में कांग्रेस सरकार ने ‘वंदे मातरम’ बंद करने का कोई आदेश जारी नहीं किया , लेकिन साल 2019 के पहले कामकाजी दिन यानी 1 जनवरी को राष्ट्रगीत नहीं गाया गया।
बीजेपी का आरोप है कि कमलनाथ के राज में सरकारी कर्मचारियों के वंदे मातरम गाने पर रोक लगा दी गई है।
बीजेपी नेता और मंत्री रहे उमा शंकर गुप्ता ने कहा है कि कमलनाथ सरकार ने राज में सरकारी कर्मचारियों के वंद मातरम गाने पर रोक लगा दी है। उन्होंने कांग्रेस पर देश का अपमान करने का आरोप लगाया है।