ख़बरगुरु 2 फरवरी : एक समय रेल हादसों का प्रमुख कारण रहीं मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग अब देश से पूरी तरह खत्म हो चुकी हैं। रेलवे ने देश से सभी मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग को खत्म करने का दावा इस साल की शुरुआत में ही कर दिया था, मगर बस एक क्रॉसिंग इलाहाबाद मंडल में बची थी। उसे भी 31 जनवरी को खत्म कर दिया गया और उसकी याद में वहां एक पत्थर लगाया गया है।
रेलवे के इलाहाबाद मंडल की ओर से लगाए गए इस पत्थर पर लिखा है, ‘आज दिनांक 31-01-2019 को इलाहाबाद मंडल के चुनार-चोपन रेलखंड के मानव रहित रेलखंड सं. 28-सी को बंद किया गया। यह भारतीय रेल के ब्रॉड गेज तंत्र के उन 4605 समपारों में से अंतिम मानवरहित समपार है, जो भारतीय रेलवे ने अपने अथक प्रयासों से पिछले 15 महीनों में हटाए हैं।’
पिछले साल अप्रैल में हुए कुशीनगर हादसे के बाद ही रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सभी मानवरहित फाटकों को खत्म करने की समय सीमा 2020 से घटाकर सितंबर, 2019 कर दी थी। ऐसा आखिरी मानव रहित फाटक उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद मंडल में ही बचा था जिसे स्थानीय लोगों के प्रतिरोध के कारण खत्म नहीं किया जा सका था।