ख़बरगुरु (नई दिल्ली) 5 फरवरी : विजय माल्या को भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। माल्या को भारत भेजने को लेकर ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। ऐसा माना जा रहा है कि माल्या अब ब्रिटेन हाईकोर्ट में इस फैसले के खिलाफ अपील दायर कर सकते हैं।कोर्ट में अपील करने के लिए उनके पास 14 दिन का समय है।
विदेश भागे शराब कारोबारी विजय माल्या के भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। माल्या पीएनबी समेत देश के कई बड़े बैंकों का नौ हजार करोड़ रुपये लेकर फरार हो गए थे। लंदन की वेस्टमिनिस्टर कोर्ट ने विजय माल्या को भारत भेजने की पहले ही इजाजत दे दी थी और अब ब्रिटेन के गृहमंत्रालय से भी मंजूरी मिल गई ।
फिलहाल माल्या लंदन में रह रहा है। वो अपने खिलाफ सीबीआई के लुकआउट नोटिस को कमजोर किए जाने का फायदा उठाते हुए मार्च 2016 में ब्रिटेन भाग गया था।