ख़बरगुरु (रतलाम) 12 फरवरी 2019: भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली जिला पंचायत रतलाम एवं मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय के सहयोग से जिले में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए 13 फरवरी से भर्ती कैंप आयोजित किए जा रहे है। रीजनल ट्रेनिंग सेंटर जवासा नीमच के भर्ती अधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार पोटर ने बताया कि सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड जवासा नीमच द्वारा13 फरवरी को जनपद पंचायत बाजना में, 14फरवरी को जनपद पंचायत सैलाना में, 15फरवरी को जनपद पंचायत आलोट में, 16फरवरी को जनपद पंचायत पिपलोदा में, 18फरवरी को जनपद पंचायत जावरा में, 19फरवरी को जनपद पंचायत रतलाम में रोजगार मेले का आयोजन प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा।
बेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी योग्यता 10वीं उत्तीर्ण या अनुत्तीर्ण हो। उनकी आयु 20 से 35वर्ष, ऊंचाई 168 सेंटीमीटर एवं सुरक्षा अधिकारी हेतु स्नातक साथ ही कंप्यूटर योग्यता आयु 21से 35 वर्ष ऊंचाई 170 सेंटीमीटर हो आवेदन कर सकते है। युवा अपने साथ अंकसूची की छाया प्रति दो फोटो एवं रजिस्ट्रेशन शुल्क 250रुपये के साथ उपस्थित हो। इसमें प्रशिक्षण देकर65 वर्ष तक की स्थाई नौकरी दी जाएगी। औद्योगिक क्षेत्रों जैसे यस बैंक, एसबीआई,आईडीबीआई खजुराहो के मंदिर सांची स्तूप दिल्ली तथा गुड़गांव में 10 हजार रुपये से लेकर14 हजार रुपये के मासिक वेतन पर रखा जाएगा।