ख़बरगुरु (विशाखापट्टनम) 24 फरवरी : ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 क्रिकेट मैच में टीम इंडिया को 3 विकेट से हर दिया है । मैच का निर्णय आखिरी गेंद पर हुआ । आखिरी ओवर में 14 रन बनाने थे लेकिन उमेश यादवयह रन नहीं बचा पाए।
इसके पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और भारत को पहले बैटिंग का न्योता दिया। टीम इंडिया में सिर्फ केएल. राहुल ने 50 रन बनाए बाकी बल्लेबाज सस्ते में निपट गए।
भारत के 5 बल्लेबाज दहाई का आंकाड़ भी नहीं छू सके। भारत की ओर से लोकेश राहुल (50) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उनके अलावा रोहित शर्मा (5), विराट कोहली (23), ऋषभ पंत (3), दिनेश कार्तिक (0), क्रुणाल पांड्या (1) और उमेश यादव ने 2 रन का योगदान दिया। वहीं, महेंद्र सिंह धोनी (29*) और और युजवेंद्र चहल (0*) नाबाद पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन कुल्टर नाइल ने तीन जबकि पैट कमिंस, जेसन बेहरनडोर्फ और एडम जम्पा ने एक-एक विकेट चटकाया।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने मैक्सवेल के 56 और शॉर्ट के 37 रनों के वजह से यह मैच जीत लिया। आखिरी ओवर टीम इंडिया के लिए अच्छा नहीं रहा।
अंतिम ओवर का पूरा हाल (गेंदबाज उमेश यादव)
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 4 रन
तीसरी गेंद- 2 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवीं गेंद- 4 रन
छठी गेंद- 2 रन लेकर ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच