ख़बरगुरु (सागर) 6 मार्च : मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को सागर में पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित जय किसान ऋण माफी योजना के प्रमाण पत्र वितरण समारोह में एलान किया है कि प्रदेश में पिछड़ा वर्ग के युवाओं व छात्राओं को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। वहीं सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।
कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा शिवराज सिंह ने खुद को किसान का बेटा कहते कहते भाजपा शासनकाल में प्रदेश के किसानों के साथ छलावा किया। किसानों की छाती पर पुलिस से गोली चलवाई । लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने सबसे पहला काम किसानों के कर्ज माफ करने और नौजवानों को रोजगार देने का किया है।
स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जिले के 50 हजार किसानों को कर्ज माफी के प्रमाण-पत्र बांटे और सागर जिले के विकास संबंधित 763. 49 करोड़ रुपए की लागत के 53 कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। कमलनाथ बोले कि कांग्रेस सरकार मध्यप्रदेश के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत भी करेगी और उनका ऋण माफ करने के साथ-साथ उपज का वाजिब दाम भी दिलाएगी।
कमलनाथ ने कहा प्रदेश की आर्थिक रूप से मजबूत स्तिथि में बनाने में किसानों की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रदेश कृषि उत्पादन में देश में नंबर वन है, लेकिन किसानों को उपज का वाजिब दाम दिलाने पूर्व की भाजपा सरकार ने कुछ काम नहीं किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नाथ ने मप्र में पिछड़ा वर्ग के युवाओं व छात्राओं को 27 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की घोषणा की और साथ ही सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की बात कही। उन्होंंने केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा मोदी का मेड इन मेक इंडिया और युवाओं को रोजगार देने का नारा केवल विज्ञापनों में छाया रहा। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लोगों से कांग्रेस का साथ देने का आह्वान करते हुए कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो प्रदेश का तेजी से विकास होगा।