ख़बरगुरु (रतलाम) 8 मार्च : पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़-ओरडी-शंभूपुरा के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग के कारण दो गाड़ियाँ निरस्त रहेगी। इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि गाड़ियो के बेहतर परिचालन के लिए चित्तौड़गढ़ नीमच के मध्य दोहरीकरण का कार्य प्रक्रियाधीन है। इसी के तहत चित्त्तौड़गढ़-ओरडी-शंभूपुरा के मध्य दाहेरीकरण कार्य को पूर्ण करने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य जारी है जिसके कारण दिनांक 04.03.19 से 14.03.19 तक कुछ गाड़ियों को निरस्त/शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है एवं कोटा/अजमेर की ओर से आने/जाने वाली एवं उदयपुर की ओर से आने/जाने वाली जिन गाड़ियों को चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर रन डाउन (इंजन की दिशा को बदलना) किया जाता था उन गाड़ियों को चंदेरिया स्टेशन पर ही रन डाउन किया जा रहा है तथा उक्त गाड़ियों को चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर आगमन नहीं हो रहा है। उक्त कार्य के कारण दो और गाडियों को निरस्त किया गया है जिसका विवरण निम्नानुसार हैः-
1. गाड़ी संख्या 14801 जोधपुर इंदौर एक्सप्रेस, जोधपुर से दिनांक 08.03.19 एवं दिनांक 11.03.19 को चलने वाली निरस्त रहेगी।