ख़बरगुरु (रतलाम) 27अप्रैल 2019। आईएनएस विक्रमादित्य पर तैनात रतलाम के वीर लेफ्टिनेंट कमांडर शहीद धर्मेंद्र सिंह चौहान का पार्थिव देह शनिवार रात को रतलाम पहुँचेगा। रविवार को अंतिम विदाई दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक शहीद धर्मेंद्र सिंह चौहान का पार्थिव देह शनिवार रात लगभग 10 बजे रतलाम पहुँच सकता है । इंदौर एयरपोर्ट से आर्मी के वाहन में लाया जाएगा शहीद वीर सपूत को। पार्थिव देह को जिला अस्पताल के मरचुरी कक्ष में रखा जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को देश के सबसे बड़े जंगी जहाज 45300 टन भार , 284 मीटर लम्बा और 60 मीटर ऊँचे युद्धपोत INS विक्रमादित्य में आग लग गई। उस आग से युद्धपोत और जहाज में मौजूद 1600 जवानों की जान बचाते हुए लेफ्टिनेंट कमांडर धर्मेंद्र सिंह और एक अन्य नेवी ऑफिसर ने अपनी जान की परवाह किए बिना आग पर काबू पा लिया। लेकिन आग की लपटों और धुएं की वजह से वे बेहोश हो गए थे । जिसके बाद धर्मेंद्र सिंह को करवार के नेवी अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन ईलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया । 1 महीने पहले ही आगरा की करुणा सीन से शादी हुई थी कमांडर धर्मेंद्र सिंह की।
ये रहेगा अंतिम यात्रा का मार्ग
रविवार 28 अप्रैल को प्रातः 8.00 बजे अंतिम यात्रा निकलेगी। अंतिम यात्रा रिद्धि सिद्धि से कस्तुरबा नगर होते हुए, राम मंदिर, सैलाना बस स्टैंड, शहीद चौक, रानी जी का मंदिर, धानमंडी, तोपखाना, चांदनीचौक, त्रिपोलिया गेट होते हुए त्रिवेणी मुक्तिधाम जाएगी।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान और पुलिस कप्तान गौरव तिवारी ने अंतिम यात्रा के लिए व्यवस्थाओं को देखा और अधिकारियों को व्यवस्थाओ के लिए निर्देश दिए।