ख़बरगुरु (नई दिल्ली) 29 अप्रेल 2019। लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के चुनावों के लिए आज 9 राज्यों की 72 सीटों पर मतदान हो रहा है। चौथे चरण के लिए बिहार की 5 सीटें, जम्मू-कश्मीर की 1, झारखंड की 3, मध्य प्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 17, ओडिशा की 6, उत्तर प्रदेश की13, पश्चिम बंगाल की 8 और राजस्थान की 13 सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं।71 लोकसभा सीटों पर कुल 943 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इन चुनावों में 12.79 करोड़ मतदाता मतदान के पात्र हैं। भाकपा के कन्हैया कुमार, बीजेपी के बैजयंत पांडा, कांग्रेस की उर्मिला मातोंडकर, समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव, तृणमूल कांग्रेस की शताब्दी रॉय और कांग्रेस के मिलिंद देवड़ा सहित कई अन्य उम्मीदवार भी चौथे चरण में चुनाव लड़ रहे नामी चेहरों में शामिल हैं। चुनाव आयोग ने 1.40 लाख मतदान केंद्र बनाए हैं और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। चौथे चरण के चुनाव के साथ ही महाराष्ट्र की सभी सीटों पर चुनाव संपन्न हो जाएगा।
मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर भी चुनाव शुरू हो गए है। यहाँ मुख्यमंत्री कमलनाथ और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह की अग्नि परीक्षा है। कमलनाथ की परंपरागत सीट छिंदवाड़ा है जहां से इस बार उनके बेटे नकुलनाथ हाथ आजमा रहे है।