ख़बरगुरु (रतलाम) 4 मई 2019। 5 वर्षीय बालक फैजान के अपहरण और हत्या के रहस्य को आखिरकार पुलिस ने सुलझा लिया है। फैजान की हत्या उसी के पडोसी युवक सोहेल ने बालक के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने के बाद की थी। हत्या में सोहेल की बहन कश्मीरा ने भी साथ दिया था। पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या करने और साक्ष्य मिटाने के प्रयास जैसी धाराओं के साथ पाक्सो एक्ट के तहत भी मामला दर्ज कर लिया है।
शनिवार दोपहर को पुलिस कंट्रोल रूम पर डीआईजी गौरव राजपूत और एसपी गौरव तिवारी ने इस मर्डर का खुलासा किया। करीब 100 पुलिसकर्मियों की टीमों द्वारा पुलिस ने हॉट की चौकी क्षेत्र निवासी पांच वर्षीय बालक फैजान की हत्या के रहस्य को सुलझा ही लिया। मृत बालक के पोस्टमार्टम में बालक की मृत्यु उसके मुंह और नाक पर लगी टैप से दम घुटने के कारण हुई पाई गई थी, साथ ही संभावना थी की उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया गया होगा।
गहराई में छानबीन करने और सर्चिंग में पुलिस को मृत बालक के घर के पास रहने वाले सोहेल पर शंका हुई थी। परंतु मृत बालक के परिजनों ने कहा था कि ये इस कृत्य नही कर सकता। लेकिन बाद में सबूत सोहेल के खिलाफ मिलते गए और जब पुलिस ने कडी पूछताछ की तो पुलिस को इस जघन्य अपराध का खुलासा होता चला गया।
डीआईजी श्री राजपूत ने बताया कि आरोपी सोहेल ने मोबाइल पर अश्लील मूवी देखने के बाद उत्तेजना के चलते घर के बाहर खेल रहे फैजान को घर में बुलाकर उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करने लगा। बाद में फैजान के हाथ पेर और मुह पर सेलो टेप लपेटकर उसे बांध दिया। नाक और मुह पर सेलो टेप चिपकने से फैजान का दम घुटने लगा और उसकी मौत हो गई। बाद में सोहेल ने मृत बालक के शव को अपने ही घर की वाशिंग मशीन में छुपा दिया। जब सोहेल की बहन कश्मीरा को फैजान के वाशिंग मशीन में रखे होने का पता चल गया तो कश्मीरा ने सोहेल का साथ देते हुए फैजान के शव को दो नए बोरों में डाल कर नाले में फेंक दिया।
सोहेल बालक के परिजनों के साथ दिखावा करते हुए फैजान को ढूंढने का नाटक करता रहा जिससे फैजान के परिजनों और पुलिस को उस पर शक ना हो ,लेकिन पुलिस की मेहनत और बारीकी से की गई जांच में सोहैल और उसकी बहन कश्मीरा बच नही पाई।
पुलिस ने आरोपी सोहेल पिता अल्ताफ अंसारी 19 और उसकी बहन कश्मीरा पति शाकिर 25 निवासी खजराना इंदौर हाल मुकाम हाट की चौकी रतलाम को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध हत्या करने ,साक्ष्य मिटाने का प्रयास जैसी धाराओं के साथ पाक्सो एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।