ख़बरगुरु (इंदौर) 26 जून 2019। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट के अतंरराष्ट्रीय एयरपोर्ट घोषित होने के बाद अब जल्द ही यहां से इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू होने जा रही है। इंदौर के देवी अहिल्याबाई विमानतल को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट घोषित करने के बाद अब यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का शैड्यूल भी जारी कर दिया गया है। इस एयरपोर्ट से पहली अंतरराष्ट्रीय आगामी 15 जुलाई को दुबई के लिए रवाना होगी। पहली अंतर्राष्ट्रीय उड़ान इंदौर-दुबई-इंदौर का किराया गुरुवार को एयर इंडिया ने कम कर दिया।इंदौर एयरपोर्ट से जारी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शैड्यूल के अनुसार, यहां से सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को एयर इंडिया की फ्लाइट दुबाई के लिए उड़ान भरेगी। इसकी शुरुआत आगामी 15 जुलाई से होगी। इस फ्लाइट के लिए सोमवार से टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है। बता दें कि केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर गत 29 मई को इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट घोषित किया गया था।