खबरगुरु (रतलाम) 16 जुलाई । रतलाम प्रेस क्लब की आपात बैठक मंगलवार दोपहर प्रेस क्लब भवन पर आयोजित की गई। बैठक में पत्रकार राजेंद्र केलवा के साथ न्यूज कवरेज के दौरान कांग्रेस नेता नासिर कुरैशी द्वारा की गई अभद्रता पर कड़ा रोष जताया और निंदा की गई।
रतलाम प्रेस क्लब ने पुलिस की मौजूदगी में वाहन चैकिंग के दौरान नासिर कुरैशी द्वारा की जा रही अभद्रता, न्यूज बनाने से रोकने की कोशिश और आपत्ति जनक व्यवहार पर कड़ी नाराजगी जताई। साथ ही निर्णय पारित किया गया कि चूँकि कुरैशी कांग्रेस के नेता एवं सदस्य है ।उनके कृत्य पर कांग्रेस उन्हें माफ़ी मांगने के लिए निर्देशित करे या उन्हें पार्टी से बाहर करे ।
24 घंटे के अंदर नासिर कुरैशी अपनी गलतियों के लिए रतलाम प्रेस क्लब में माफी नहीं मांगते हैं तो रतलाम प्रेस क्लब कांग्रेस के आयोजनों एवं प्रेस वार्ताओं का बहिष्कार करेगा।
प्रेस क्लब के सदस्यों ने एकमत होकर कहा कि गलती करके यदि कोई व्यक्ति पत्रकारों को पुलिस की मौजूदगी में धमकाता है तो इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह आम जनता के साथ कैसा सुलूक करेगा। पत्रकारों द्वारा किए जाने वाले बहिष्कार की समस्त जिम्मेदारी कांग्रेस कमेटी की होगी। साथ ही एसपी, डीआईजी और आईजी के नाम पत्र देने का भी निर्णय पारित किया गया है। यह भी निर्णय लिया गया कि प्रेस क्लब के किसी भी सदस्य के साथ आपत्तिजनक व्यवहार किसी भी व्यक्ति, संस्था द्वारा भविष्य में भी किया गया तो उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। रतलाम प्रेस क्लब की बैठक में पिछले दिनों औद्योगिक पुलिस थाने में कवरेज के दौरान क्लब के उपाध्यक्ष राकेश पोरवाल के साथ वहां प्रदर्शन कर रहे हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई अभद्रता एवं छींटाकशी की भी निंदा की गई और पुलिस प्रशासन को इस मामले में लिखित में शिकायत करने का निर्णय लिया गया । श्री पोरवाल द्वारा इस मामले में लिखित शिकायत भी पुलिस को दर्ज कराई है।
यह थे मौजूद
इस दौरान रतलाम प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश जैन, सचिव मुकेशपुरी गोस्वामी, उपाध्यक्ष राजेंद्र केलवा, अमित निगम, राकेश पोरवाल, कोषाध्यक्ष भेरूलाल टांक, सह सचिव नरेंद्र अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र जैन,कार्यकारिणी सदस्य मुबारिक शेरानी, अदिति मिश्रा, इंगित गुप्ता, हरिवंश शर्मा, ओम त्रिवेदी, भुवनेश पंडित, जितेंद्र सिंह सोलंकी , रमेश टांक, वीरेंद्र हितीया, नीरज शुक्ला, सुशील खरे, सौरभ कोठारी, राजेश पुरोहित, प्रदीप नागौरा, हेमंत भट्ट, साजिद खान, तौफीक पठान आदि मौजूद थे।