ख़बरगुरु (लखनऊ) 29 जुलाई : लोकसभा के चुनाव के दौरान आजम खान पर भड़काऊ भाषण देने और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के दर्ज सभी मुकदमों में पुलिस ने चार्जशीट लगा दी है। लोकसभा चुनाव के दौरान आजम खान पर 13 मुकदमे और दो एनसीआर दर्ज किए गए थे। समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के खिलाफ लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा उम्मीदवार जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने चार्जशीट फाइल की थी। 14 अप्रैल को शाहबाद में पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजम खान के समर्थन में जनसभा की थी। इस सभा में संबोधन के दौरान आजम खान ने भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की थी।
आजम ने आगे कहा कि आपने 10 साल जिनसे अपना प्रतिनिधित्व कराया, उसकी असलियत समझने में आपको 17 साल लगे, मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का अंडरवेअर खाकी रंग का है। आजम के इस बयान के बाद उनकी चौतरफा आलोचना हुई थी। कई थानों में लोगों ने उनके खिलाफ केस दर्ज कराया था। कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे ने भी कानपुर के एक थाने में आजम खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। हालांकि बाद में यह केस रामपुर ट्रांसफर कर दिया गया था।