ख़बरगुरु (नई दिल्ली) 8 अगस्त । जम्मू कश्मीर पर भारत के फैसले से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन और अनुच्छेद 370 को खत्म करने के भारत के फैसले के जवाब में पाकिस्तान ने कई इकतरफा फैसले लिए हैं पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने व्यापारिकों रिश्तों को भी खत्म कर दिया है। खबर यह भी है कि पाकिस्तान अपने राजदूत को भारत नहीं भेजगा।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में हुई नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक में भारत से राजनयिक संबंधों का स्तर घटाने का फ़ैसला लिया गया। इसके तहत पाकिस्तान भारत में अपने उच्चायुक्त को वापस बुला रहा है और उसने पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त को वापस भेजने का फ़ैसला किया है। इसके द्विपक्षीय व्यापार को भी रोकने का फैसला किया गया है।
इसके अलावा बैठक में फैसला हुआ है कि 14 अगस्त का दिन पाकिस्तान कश्मीरियों को समर्थन देने के तौर पर मनाएगा और 15 अगस्त को काला दिवस मनाएगा।
जम्मू कश्मीर में बदले हालत के बीच मंगलवार रात को आरएस पुरा की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान क्षेत्र में पाक रेंजर्स की हलचल देखी गई। सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि पहले पाकिस्तान रेंजर्स की बार्डर पर तैनाती कम थी पर बीती रात पाकिस्तान क्षेत्र में पाकिस्तान रेंजर्स की हलचल देखी गई।