ख़बरगुरु (नई दिल्ली) 13 अगस्त ।जम्मू – कश्मीर में अनुच्छेद 370 समाप्त किए जाने के बाद पाकिस्तान के इशारे पर लोगों को गुमराह करने पर केंद्र सरकार सख्त है।सरकार ने ट्विटर से अफवाह फैलाने वाले आठ अकाउंट बंद करने की सिफारिश की है। इनमें अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का अकाउंट भी शामिल है।
गृह मंत्रालय की ओर से भ्रामक जानकारी देने वाले आठ ट्विटर खातों को बंद करने की सिफारिश की गई है। गृहमंत्रालय ने जिन आठ खातों को बंद करने की सिफारिश की गई है उनमें अलगाववादी नेता गिलानी से जुड़े ट्विटर अकाउंट भी शामिल हैं।
जो आठ अकाउंट बंद करने को कहा गया है, उनमें वॉइस ऑफ कश्मीर (@kashmir787), मधिहा शकील खान (@Red4Kashmir), अरशद शरीफ (@arsched), मैरी स्कली (@mscully94), सैयद अली शाह गिलानी (@sageelaniii), सदफ (@sadaf2k19), रियाज खान (RiazKha723) और रियाज खां (@RiazKha61370907) के नाम हैं। आईटी मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि सिफारिश आईटी एक्ट के तहत की गई है।