ख़बरगुरु (नई दिल्ली) 9 दिसंबर । हैदराबाद में वेटरनरी डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर के चारों आरोपियों के एनकाउंटर मामले की सुनवाई अब सुप्रीम कोर्ट में होगी। सुप्रीम कोर्ट इस केस को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस मामले की शीघ्र सुनवाई करने के वकील जी एस मणि के अनुरोध का संज्ञान लिया। मणि ने कहा कि इस मुठभेड़ में शामिल पुलिस अधिकारियों के खिलाफ स्वतंत्र जांच के लिए दायर याचिका पर तत्काल सुनवाई की जरूरत है। बता दें कि शुक्रवार सुबह हैदराबाद पुलिस ने बताया था कि सीन रीकंस्ट्रक्ट करने के लिए वो आरोपितों को घटनास्थल पर ले गई थी, जहां उन्होंने हथियार छीन कर पुलिस पर हमला कर दिया था और भागने की कोशिश की थी। पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई थी, जिसमें चारों मारे गए थे।
इस एनकाउंटर पर काफी सवाल भी खड़े हो गए थे, इसी कारण हर कोई जांच की मांग कर रहा था। राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने इस एनकाउंटर की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है।