खबरगुरू (इंदौर) 1 अप्रेल। मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को 36 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। इंदौर में अब तक कुल 63 करोना पॉजिटिव पाए गए हैं , प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 87 हो गई है। कोरोना के तेज़ी से बढ़ते संक्रमण के कारण इंदौर देश के टॉप 5 सबसे ज़्यादा संक्रमित शहरों में शामिल हो गया है।
शहर में पाए गए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घर और उसके आसपास के इलाकों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है । इंदौर के रानीपुरा क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया है। इलाकें में कुछ लोग बदसलूकी भी कर रहे हैं जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।