खबरगुरु (नई दिल्ली) 01 मई 2020। देश में कोरोना संकट से निपटने के लिए लॉकडाउन दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है । 3 मई को लॉकडाउन की अवधि समाप्त होने जा रही थी। आज सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। ग्रीन और ऑरेंज जोन में थोड़ी राहत दी जाएगी लेकिन रेड जोन में फिलहाल किसी तरह की राहत नहीं दी जाएगी। चरणबद्ध तरीके से इस लॉकडाउन में जनता को धीरे-धीरे राहत दी जाएगी। अब देश में 17 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा । गृह मंत्रालय के जरिए इसकी जानकारी दी ।
देश में 130 रेड जोन, 284 ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन में 319 जिले हैं । हवाई मार्ग, रेल, मेट्रो और सड़क मार्ग द्वारा अंतर्राज्यीय आवागमन सहित स्कूलों, कॉलेजों सभी जोन में बंद रहेगा ।