खबरगुरु (नई दिल्ली) 22 मई। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 18 हजार 447 हो गई है। गुरुवार को 6025 नए मामले सामने आए तो 3118 मरीज ठीक भी हुए। अच्छी बात यह है कि देश में कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर 40.32% हो गया है। ठीक होने की दर में लगातार सुधार हो रहा है। पिछले 24 घंटे में 6088 नए मामले सामने आए हैं और 148 लोगों की मौत हुई है।
गुरुवार को महाराष्ट्र में 2345, तमिलनाडु में 776, दिल्ली में 571, गुजरात में 371, उत्तरप्रदेश में 340, मध्यप्रदेश में 246, राजस्थान में 212, बिहार में 211, कर्नाटक में 143, जम्मू-कश्मीर में 59 और प. बंगाल में 94 मरीज मिले। इनके अलावा 307 ऐसे मरीज हैं, जिनके राज्यों की जानकारी नहीं मिल सकी है।