खबरगुरु (रतलाम) 2 जून। रतलाम में प्री मानसून ने मौसम में ठंडक घोल दी । प्री मानसून बारिश से गर्मी के तेवर भी थोड़े कम हुए हैं। जिले में औसत 1 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है। सबसे अधिक बारिश जावरा में 2 इंच से ज्यादा और सबसे कम रतलाम में 8 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष केवल आलोट में ही 10 मिमी बारिश हुई थी।
सोमवार को दोपहर बाद बादलों यह मौजूदगी ने जिले को तरबतर कर दिया। नतीजतन मौसम में ठंडक घुल गई है। व्यवस्थाओं की पोल भी खुल गई।
आलोट में सर्वाधिक 54 मिमी बारिश दर्ज
स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार 2 जून सुबह 8:00 बजे तकवआलोट में 18 मिमी, जावरा में 54 मिमी, ताल में 32 मिमी, पिपलोदा में 33 मिमी, बाजना में 10 मिमी, रतलाम में 8 मिमी, रावटी में 24 मिमी तथा सैलाना में 25 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
गत वर्ष से 24.3 मिमी बारिश अधिक दर्ज
जिले में औसत बारिश 25.5 मिमी दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष जिले में औसत 1.2 मिमी बारिश दर्ज हुई थी। केवल आलोट में ही 10 मिमी बारिश हुई थी। गत वर्ष की तुलना में इस बार जिले में 24.3 मिमी बारिश अधिक दर्ज हुई है।