खबरगुरु (रतलाम) 4 जून। महिला एवं बाल चिकित्सालय में गुरूवार को कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला का प्रसव कराया गया। 4 जून महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव को आई थी। चिकित्सकों द्वारा प्रसव के लिए सभी आवश्यक प्रोटोकाल का पालन किया गया।
चिकित्सकों द्वारा प्रसव के लिए सभी आवश्यक प्रोटोकाल का पालन किया
जिला चिकित्सालय में संक्रमण से बचाव संबंधी व्यवस्था सिविल सर्जन डा. आनंद चंदेलकर, डा. रवि दिवेकर के मार्गदर्शन में डा. रजत दुबे द्वारा की गई। प्रसव पूर्व तैयारियों के लिए न्यु बोर्न स्टेबिलाईजेशन यूनिट भी तत्काल लाई गई। चिकित्सकों द्वारा प्रसव के लिए सभी आवश्यक प्रोटोकाल का पालन किया गया।
गुरूवार शाम 7 बजे महिला ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया
जिले के स्वास्थ्य विभाग की ओआईसी डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन प्रसव शुरू होने से लेकर प्रसव होने तक अस्पताल में ही मौजूद रही। लगभग एक घंटे चले प्रसव के दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों ने पूरे समय मानिटरिंग की। महिला ने गुरूवार शाम 7 बजे स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। चिकित्सकों ने बताया कि महिला के शिशु को स्तनपान भी कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार शिशु जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान अमृत के समान है।
जच्चा-बच्चा दोनों है स्वस्थ
महिला का स्वास्थ्य स्थिर है तथा जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है। प्रसव पश्चात प्रसव कक्ष को पूरी तरह संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया अपनाई गई है। प्रसव पश्चात महिला को प्रायवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया है।