एक्टिव पॉजिटिव 39
सभी का स्वास्थ्य स्थिर है
खबरगुरु (रतलाम) 14 जून । शहर में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। रतलाम में शनिवार को कोरोना संक्रमण का 1 और नया मामला सामने आया है। शनिवार देर रात मेडिकल कॉलेज से प्राप्त रिपोर्ट में 69 वर्षीय पुरूष निवासी सांवरिया कॉलोनी, जावरा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस तरह रतलाम जिले में कोविड-19 से संक्रमित रोगियों की संख्या 87 तक पहुंच गई। जिसमें से 44 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जबकि कोरोना वायरस से 4 की मौत हुई है। अब मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में 39 लोगों का उपचार किया जा रहा है।
जावरा की सांवरिया कॉलोनी का है रहने वाला बुजुर्ग पुरुष
जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से देर रात मिली जानकारी के अनुसार जावरा की सांवरिया कॉलोनी निवासी 69 वर्षीय पुरुष कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है, जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है।
परिजनों को किया आइसोलेट
69 वर्षीय पुरूष निवासी सांवरिया कॉलोनी, जावरा की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोरोना पॉजिटिव आए मरीज के परिवार के अन्य सदस्य को क्वॉरेंटाइन किया गया है। संक्रमित व्यक्ति की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।
जिले में हो गए 20 कंटेनमेंट क्षेत्र
शेरानीपुरा, टाटानगर, शक्तिनगर, काटजू नगर, धानमण्डी, राजस्व कॉलोनी, लौहार रोड, गोकुलधाम, दीनदयाल नगर, नयापुरा, गेटवेल हॉस्पिटल, वेदव्यास (मदिना) कॉलोनी, संत रविदास चौक, पी एण्ड टी कॉलानी, नाहरपुरा, कस्तुरबा नगर, पैलेस रोड, गाडी खाना जावरा, पठान टोली जावरा, सांवरिया कॉलोनी जावरा कंटेनमेंट क्षेत्र सहित जिले में 20 कंटेनमेंट क्षेत्र है।