अब तक 77 मरीज हुए डिस्चार्ज
36 संक्रमित उपचार रत [divider]
खबरगुरु (रतलाम) 16 जून। रतलाम में कोरोना वायरस का कहर जारी है। मंगलवार रात प्राप्त जॉंच रिपोर्ट में 7 नए कोरोना संक्रमित मिले है। इस तरह रतलाम जिले में कोविड-19 से संक्रमित रोगियों की संख्या 118 तक पहुंच गई। जिसमें से 77 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जबकि कोरोना वायरस से 5 की मौत हुई है। अब मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में 36 संक्रमित उपचार रत है।
जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से मंगलवार रात मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात प्राप्त जॉंच रिपोर्ट में 7 नए कोरोना संक्रमित मिले है। 1 मरीज जावरा और 6 मरीज रतलाम से है।
प्राप्त रिपोर्ट में 7 मरीज मिले है जिसमें 5 मरीज पूर्व के पॉजिटिव के निकट कांटेक्ट से हैं, 1 मरीज फीवर क्लिनिक से हैं और 1 मरीज प्राइवेट डॉक्टर द्वारा रेफर हैं ।
परिजनों को किया आइसोलेट
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोरोना पॉजिटिव आए मरीजो के परिवार के अन्य सदस्यो को क्वॉरेंटाइन किया गया है। संक्रमित व्यक्ति की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।
लगातार चल रहा संक्रमितों के बढ़ने का सिलसिला
1 जून से शुरू हुए अनलॉक के बाद 16 दिन संक्रमित होने का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है। 31 मई तक 37 लोग संक्रमित थे। 31 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए थे और 5 लोग उपचार रत थे। संक्रमण से केवल एक की मौत हुई थी। 16 दिन जिले में 81 संक्रमित बढ़ गए हैं वहीं चार की मौत हुई है।
आज ही 22 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे थे
16 जून की दोपहर 22 मरीज मेडिकल कॉलेज रतलाम से स्वस्थ होकर घर लौटे। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी मेडिकल कॉलेज डीन डॉ संजय दीक्षित हौसला बढ़ाने के लिए मौजूद थे।