खबरगुरु (नई दिल्ली) 19 जून। चीन के सैनिकों से हिंसक झड़प में 20 जवानों की शहादत के बाद भारत ने किसी भी हालात से निपटने की अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए सेना से लेकर वायुसेना अलर्ट पर है।
चॉपर और फाइटर जेट उड़ते नजर आए
एलएसी के पास इंडियन मिलिट्री के चॉपर और फाइटर जेट उड़ते नजर आ रहे हैं। चीन के साथ तनाव के बीच पहली बार भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर इस इलाके में देखे गए।
वायुसेना प्रमुख ने लद्दाख में तैयारियों का लिया जायजा
एलएसी पर तनातनी के बाद वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने लद्दाख में तैयारियों का जायजा लिया। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और सेना प्रमुख एमएम नरवणे से मुलाकात करने के बाद ये दौरा शुरू हुआ था। चीन के साथ जारी विवाद में बॉर्डर के पास लेह और श्रीनगर एयरबेस काफी अहम है। ऐसे में वायुसेना प्रमुख ने यहां की तैयारी और जरूरतों का जायजा लिया।