खबरगुरु (नई दिल्ली) 21 जून। भारत में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को कोरोना के केसों ने फिर एक नया रेकॉर्ड बना दिया। 24 घंटे में 15,413 नए केस सामने आए हैं जबकि 306 मौतें भी हुईं। देश में अभी कोविड-19 से कुल संक्रमितों की संख्या 4,10,461पहुंच गई है। जिनमें से 1,69,451 सक्रिय मामले हैं, 2,27,756 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 13,254 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में कोरोना का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिला। 4 लाख संक्रमितों में 31.03 % मरीज केवल महाराष्ट्र से हैं। सबसे कम कोरोना पॉजिटिव मरीज मेघालय में हैं। यहां अब तक 43 लोग ही संक्रमित पाए गए हैं। पिछले कुछ दिनों में कोरोना की जांच की रफ्तार भी बढ़ी है। बीते 24 घंटे में देशभर में 1,90,730 लोगों की टेस्टिंग की गई है।