खबरगुरु (रतलाम) 27 जून। कोरोना मरीजों की बढ़ रही संख्या के बीच संक्रमितों के स्वस्थ होने का सिलसिला भी बढ़ने लगा है। डॉक्टरों के अथक प्रयास, मरीजों के दृढ़ विश्वास के चलते कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो रहे है मरीज। शनिवार को दो मरीजों ने कोरोना को मात देकर नई जिंदगी हासिल की है। स्वस्थ्य होने के बाद घर जाने की खुशी मरीजों के चेहरे पर थी। अब मेडिकल कॉलेज आइसोलेशन वार्ड में 9 मरीज का उपचार चल रहा हैं।
करतल ध्वनि कर दी विदाई
मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड से शनिवार को दो को डिस्चार्ज किया गया। इनमें एक पुरुष रतलाम के लक्ष्मण पुरा तथा एक महिला जावरा के नीम चौक की है। इस दौरान अपर कलेक्टर जमुना भिड़े, एएसपी सुनील पाटीदार, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने करतल ध्वनि कर विदाई दी।
उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस संक्रमण से अब तक 144 लोग संक्रमित हो चुके। 9 मरीजों का उपचार मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है। 129 संक्रमित स्वस्थ हो गए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 6 लोग अपनी जान गवा बैठे हैं।