खबरगुरु (सतना) 21 जून। शिवराज सरकार ने प्रदेश में 21 जून को वैक्सीनेशन महाअभियान की शुरुआत की है। राज्य सरकार के अधिकारी इसे सफल बनाने में जुटे हैं। पूरे प्रदेश में 10 लाख लोगों को एक दिन में टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। सतना जिले में भी वैक्सीनेशन महाअभियान का आगाज हुआ है। इस दौरान महात्मा गांधी के छायाचित्र के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर पर भी माला चढ़ाई और मोमबत्ती भी जला दी।
[box type=”shadow”]
सोशल मीडिया पर यह घटना अब वायरल है
मामला सतना नगर के शासकीय विद्यालय खूंथी का है, जहां वैक्सीनेशन के लिए टीकाकरण केंद्र बनाया गया था। सोमवार सुबह भाजपा कार्यकर्ता व स्कूल प्रबंधन ने महात्मा गांधी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी रख दी। इसके बाद अतिथियों की मौजूदगी में माला चढ़ाकर मोमबत्ती जलाई गई। एक बड़ी चूक हुई है, जिसे लेकर सोशल मिडिया पर सवाल उठ रहे हैं। मामला सोशल मिडिया पर पहुंचा तो भाजपा जिला अध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि घटना की मैं निंदा करता हूं।
[/box]