खबरगुरु (रतलाम) 21 फरवरी। रतलाम जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन तथा भंडारण के प्रकरणों में 32 लाख रुपये की राशि जमा कराई गई है। उक्त राशि अर्थदंड के रूप में वसूली गई है।
कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने बताया कि रतलाम जिले में खनिज राजस्व लक्ष्य चालू वित्तीय वर्ष के लिए 14 करोड रुपए निर्धारित है जिसके विरुद्ध अब तक 26 करोड़ 62 लाख रूपए प्राप्त किए गए हैं जो कि लक्ष्य का लगभग 2 गुना है। जिले में अवैध उत्खनन के 50 तथा अवैध परिवहन के 80 प्रकरण दर्ज किए गए। इसके अलावा अवैध भंडारण के कुल 21 प्रकरण दर्ज हुए हैं। प्रकरणों में 50 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है और लगभग 100 वाहन जप्त किए गए हैं जिनमें ट्रैक्टर ट्राली, डंपर, जेसीबी, पोकलेन ट्राला सम्मिलित है।