उज्जैन। चामुडा माता चौराहे पर एक छात्र पर कुछ लोगों ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में अज्ञात तीन लोगों के खिलाफ धारा ३०७ में प्रकरण दर्ज किया है। मिली जानकारी के मुताबिक पंचमपुरा निवासी दुर्गेश पिता हंसराज का माधव कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की लिस्ट देखने के दौरान अन्य छात्रों से विवाद हो गया था। इसके बाद दो गुट के छात्र आपस में भीड़ लिए बाद में पुलिस ने वहां पर पहुंचकर छात्रों को इधर-उधर कर दिया। बाद में दुर्गेश चामुंडा माता चौराहे के समीप प्याऊ पर पानी पीने पहुंचा था। शाम ४.३० बजे के लगभग तीन लोग आए और उन्होंने दुर्गेश के साथ मारपीट की और उसके बाद चाकू मारकर भाग गए। कोतवाली पुलिस ने दुर्गेश की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
चाकू मारकर छात्र को किया गंभीर रूप से घायल
