🔴 पहले वीकएंड तक 30 करोड़ रुपये तक का आंकड़ा पार नहीं कर पाई फिल्म लाल सिंह चड्ढा
खबरगुरु (नई दिल्ली) 15 अगस्त। बायकॉट ट्रेंड की वजह से बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ फ्लॉप होने की कगार पर है। 180 करोड़ के बजट में बनी ‘लाल सिंह चड्ढा’ अपने पहले वीकएंड तक 30 करोड़ रुपये तक का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। आमिर खान अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने से सदमे में हैं। लाल सिंह चड्ढा को बिजनेस में हुए नुकसान के बाद फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स ने मुआवजा मांगा है।
डिस्ट्रीब्यूटर्स ने मांगा मुआवजा
आमिर खान ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लीड एक्टर के साथ-साथ को-प्रोड्यूसर भी हैं। इसी वजह से उन्होंने इस फिल्म के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी ली भी खुद ली है। हालांकि, अभी तक इस खबर की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान को गहरा सदमा लगा हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, डिस्ट्रीब्यूटर्स को ‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने की वजह से काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने मेकर्स से मुआवजा भी मांगा है, ताकि नुकासान की भरपाई की जा सके।
आमिर खान ने भी फहराया तिरंगा
‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सपोर्ट करते हुए आमिर खान ने भी अपने घर पर तिरंगा फहरा कर राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया है। आमिर खान ने अपने घर की बालकनी पर राष्ट्र ध्वज लगाया और इस 75वें स्वतंत्रता दिवस से पहले वह अपनी बेटी इरा खान के साथ स्पॉट किए गए। बता दें कि आमिर खान और फिल्म की एक्ट्रेस करीना कपूर खान फिल्म को बायकॉट नहीं करने की अपील कर रहे हैं।