खबरगुरू (रतलाम) 30 नवंबर। शहर के सैलाना रोड स्थित बरबड़ हनुमान मंदिर के पास शुक्रवार रात दर्दनाक हादसा हो गया है। एक अनियंत्रित ट्रक ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी वी.डी. जोशी घटनास्थल पहुंच गए थे। घटनास्थल से ट्रक को हटवाकर यातायात सूचारू करवाया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार रात तकरीबन 10 बजकर 40 मिनट की है। सैलाना की ओर से आ रहे ट्रक क्र. RJ 09 GA 2709 ने शहर के बरबड़ रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास दो बाइक को टक्कर मार दी। दोनो बाइक रतलाम से मेडिकल कॉलेज की ओर जा रही थी। दुर्घटना में विशाल सोनी उम्र 21 वर्ष निवासी धनजीभाई का नोहरा रतलाम और विनोद राठौर उम्र 49 वर्ष निवासी जवाहर नगर रतलाम की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। हादसे में एक युवक घायल हुआ है, जिसे मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है। हादसे के बाद घटना स्थल पर भीड़ जमा हो गई थी। मौके पर पहुंचे औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी वी.डी. जोशी और पुलिसकर्मियों ने भीड़ को हटवाया। ट्रक को रोड से हटवाकर यातायात सूचारू करवाया।