खबरगुरू (रतलाम) 18 जुलाई। पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी को पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है। पुलिस अभिरक्षा से भाग जाने के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कार्रवाई की। आरोपी को दोबारा गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।
रतलाम के थाना सरवन के अपराध क्रमांक 155/2024 धारा 363,366,376(2) भादवि व 5एल/6 पाक्सो एक्ट मे आरोपी नारायण पिता गौतम निनामा जाति भील उम्र 23 साल निवासी मातासुला थाना दानपुर जिला बांसवाडा (राजस्थान) को दिनांक 02.07.2024 को अभिरक्षा मे लिया गया था। दिनांक 03.07.2024 को आरोपी नारायण निनामा पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। जिस पर थाना सरवन पर आरोपी नारायण निनामा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 221/2024 धारा 262 BNS का पंजीबद्ध किया गया था ।
पुलिस कार्रवाई का विवरण
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा द्वारा फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाका एवं एसडीओपी सैलाना नीलम बघेल के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सरवन कार्य.निरीक्षक नीलम चौंगड के नेतृत्व मे पुलिस थाना सरवन की टीम द्वारा दिनांक 18 जुलाई को आरोपी नारायण पिता गौतम निनामा जाति भील उम्र 23 साल निवासी मातासुला थाना दानपुर जिला बांसवाडा (राजस्थान) को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी
नारायण पिता गौतम निनामा जाति भील उम्र 23 साल निवासी मातासुला थाना दानपुर जिला बांसवाडा (राजस्थान)
सराहनीय भूमिका
उक्त सराहनीय कार्य में कार्य.निरीक्षक नीलम चौंगड थाना प्रभारी सरवन एवं थाना सरवन टीम उनि जी.एल.भुरिया, कार्य.सउनि सोबान सिंगाड़, कार्य.प्र.आर.228 शैलेन्द्र सिंह, कार्य.प्र.आर.97 मेहताब सिंह यादव, कार्य.प्र.आर.597 विजय शेखावत, आर.324 हिम्मतसिंह, आर.745 गजपालसिंह, आर.896 विमल निनामा, आर.420 पंकज शर्मा, आर.1058 पुष्कर धाकड, आर.49 दुबेसिंह निनामा, आर.960 विजयसिंह मण्डलोई, आर.969 रितेश राठौर, आर.639 नारायणसिंह मईडा, म.आर.758 नेहा पांचाल, सैनिक 173 विश्राम निनामा, सैनिक 356 पवन खराडी, सैनिक 275 रणछोड़लाल एवं सायबर सेल रतलाम प्रभारी उनि अमित शर्मा एवं सायबर सेल टीम आर. मयंक व्यास, आर. विपुल भावसार, आर.राहुल एवं कार्य.प्र.आर.781 नरेन्द्र चावडा(DRP लाईन रतलाम), आर.659 अर्जुन मकवाना (DRP लाईन रतलाम) की महत्वपुर्ण भूमिका रही है ।