🔴 दिवेल और चिकलाना गांव में सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाले आरोपियों पर प्रशासन रविवार को एक्शन में दिखा
खबरगुरु (रतलाम) 29 जनवरी। रतलाम जिले में पिछले दिनों सांप्रदायिक तनाव फैलाने वालों पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। जावरा विकासखंड के चिकलाना और सैलाना विकासखंड के दिवेल गांव में प्रशासन की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची है। चिकलाना गांव में तनाव फैलाने वाले बदमाशो ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करके फसल बोई थी। इसे जिला प्रशासन ने नष्ट करा दिया। दिवेल गांव में भी प्रशासन द्वारा माहौल खराब करने वाले आरोपी के घर के अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई की गई है।
दिवेल और चिकलाना गांव में सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाले आरोपियों पर प्रशासन रविवार को एक्शन में दिखा। कार्रवाई करते हुए रविवार को प्रशासन ने आरोपियों द्वारा कब्जा की गई शासकीय भूमि पर बोई गई फसलों को नष्ट करने और अतिक्रमण कर किए गए निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान ग्रामीण एसडीम कृतिका भिमावत, सैलाना एसडीओपी मोर्य, थाना प्रभारी अय्यूब खान सहित पुलिस बल मौजूद था।
यह था मामला
रतलाम जिले के सैलाना विकासखंड के ग्राम दिवेल में 26 जनवरी की रात आरोपियों द्वारा महादेव मंदिर में जूते पहनकर पुजारी की पत्नी के साथ मारपीट मारपीट की थी। आरोपियों द्वारा सांप्रदायिक तनाव फैलाने के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया था। हिन्दूवादी संगठनों द्वारा पुलिस चौकी धामनोद पर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया था। मौके पर कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूयवंशी और एसपी अभिषेक तिवारी पहुंचे थे। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लिया था।
कालूखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम चिकलाना में शुक्रवार को भगवान देवनारायण जन्मोत्सव में वर्ग विशेष द्वारा विवाद हुआ था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। उक्त मामले में ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया था।