🔴 प्रशासन की यह कार्रवाई सर्वे क्रमांक 87 की जमीन पर
खबरगुरु (रतलाम) 16 फरवरी। शहर के मिशन हॉस्पिटल कंपाउंड की करोड़ों रुपए की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई प्रशासन ने एक बार फिर शुरू की है। गुरुवार सुबह 6 बजे से जिला प्रशासन की टीम भारी पुलिस बल के साथ कार्रवाई के लिए पहुंच गई थी। इसके पूर्व भी प्रशासन ने मिशन कंपाउंड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी, लेकिन उस दौरान विरोध के चलते मामला रूक गया था। प्रशासन ने यह कार्रवाई सर्वे क्रमांक 87 की जमीन पर की है।
देखे वीडियो
कार्रवाई करने पहुंचे रतलाम शहर एसडीएम संजीव पाण्डेय ने बताया कि शहर के बीचोबीच स्थित शासकीय जमीन पर से अतिक्रमण हटाने आज प्रशासन की कार्रवाई हुई है। साढ़े सोलह हजार स्केयर मीटर जमीन पर कब्जा मुक्त करवाया जा रहा है। शहर के प्राइम लोकेशन की साढ़े सोलह हजार स्केयर मीटर जमीन की कीमत आज करोड़ों रुपए की हैं।
पूर्व में भी प्रशासन ने की थी कार्रवाई
चार माह पूर्व 14 अक्टूबर को भी प्रशासन ने मिशन हॉस्पिटल कंपाउंड पर अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की थी। जिस पर कंपाउंड के रहवासियों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए सैलाना बस स्टैंड चौराहे पर चक्काजाम कर दिया था। करीब 1 घंटे तक चले चक्काजाम को खुलवाने के लिए पुलिस प्रशासन को खांसी मशक्कत करना पड़ी थी। कलेक्टर द्वारा कार्रवाई स्थगित करने के आश्वासन के बाद चक्का जाम समाप्त हुआ था। चक्का जाम कर प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करने के चलते कंपाउंड के प्रापर्टी सेकेट्ररी हेमेंद्र वॉल्टर, सैमसंग दास, गुडवील जोसफ, योहन चौहान, ममता पीटर, सनी पीटर, निशा आदना, विजय ओले, महेंद्र बर्लो, सनी ओले सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।