🔴2 दिन बाद भी पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है परिजन
खबरगुरु (रतलाम) 9 फरवरी। दो दिन पहले सागोद रोड रेलवे ब्रिज के पास स्कूल बस ने स्कूटी सवार मां प्रिया पति विजयसिंह और बेटी दृष्टि को टक्कर मार दी थी। हादसे में मासूम बच्ची की मौत हो गई थी। हादसे के 2 दिन बाद भी पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है परिजन। परिवार के अजय सिंह दीनदयाल नगर थाना परिसर में आज धरने पर बैठे उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जताई।
मामा प्रदेश में भांजियों का ध्यान रखने की बात करते हैं पर रतलाम में तो भांजियों को रौंद रहे
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में मृत मासूम बच्ची दृष्टि पिता विजय सिंह के बड़े पापा अजय सिंह गुरुवार शाम 5 बजे दीनदयाल नगर थाना परिसर में धरने पर बैठ गए। उन्होंने स्कूल प्रशासन और पुलिया का काम कर रहे ठेकेदार पर fir न होने से नाराजगी जताई। स्कूल संचालिका की लापरवाही बताते हुए स्कूल पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि मामा प्रदेश में भांजियों का ध्यान रखने की बात करते हैं पर रतलाम में तो भांजियों को रौंद रहे है। जिसकी बेटी मरती है दर्द तो उसे ही होता है , आज मेरी बेटी मरी है । वह तो चले गई , मै चाहता हूं किसी ओर की बेटी नहीं मरे।