खबरगुरु (भोपाल) 28 नवम्बर।मंत्री बिसाहूलाल साहू के अनूपपुर की एक सभा में सवर्ण महिलाओं पर दिए गए विवादित बयान के बाद हर जगह मंत्री साहू का विवाद शुरू हो गया। मंत्री के बयान के बाद करणी सेना ने शनिवार को BJP ऑफिस में हंगामा किया था। इसको देखते हुए सीएम ने मंत्री को रविवार को तलब किया। मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद मंत्री बिसाहूलाल साहू ने वीडियो जारी कर माफी मांगी है। सीएम शिवराज और अध्यक्ष शर्मा से मिलने के बाद मंत्री साहू ने भी माफी मांगने वाला बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि मैंने जीवनभर माता-बहनों का सम्मान किया है। यदि मेरे एक वक्तव्य के कारण उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं।
खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री साहू ने अनूपपुर की एक सभा में अपने भाषण में कहा था- जितने बड़े-बड़े लोग हैं, वो अपने घर की औरतों को कोठरी में बंद करके रखते हैं। बाहर निकलने ही नहीं देते। जितने धान काटने वाले, आंगन लीपने वाले, गोबर फेंकने का काम हमारे गांव की महिलाएं करती हैं। उन्होंने कहा था कि जब महिलाओं और पुरुषों का बराबर अधिकार है तो दोनों को बराबरी से काम भी करना चाहिए। सब अपने अधिकारों को पहचानों और पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करो। बड़े लोगों की महिला बाहर न निकले तो पकड़-पकड़कर उन्हें बाहर निकालों, तभी तो महिलाएं आगे बढ़ेंगी।