उज्जैन, इंदौर, शहडोल संभाग के जिलों में आंधी चलने के साथ वर्षा भी होगी
खबरगुरू (रतलाम) 11 अप्रैल। रतलाम सहित उज्जैन, सागर, धार में ओले गिरने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। इन जिलों में गुरूवार रात को आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने और बारिश होने का अनुमान है। गुरुवार को रतलाम में अधिकतम 38.2 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम 25.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
रतलाम जिले में सुबह से बादल छाए रहे। दोपहर में अचानक मौसम बदला। रतलाम और आस गुरूवार शाम से बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटो के लिए तेज हवा, ओले और बारिश का भी अलर्ट जारी किया है। बारिश और आंधी का अलर्ट मोबाईल पर मैसेज के माध्यम से भी लोगो को प्राप्त हो रहा है। आपको बता दे वर्तमान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से बारिश-ओले का स्ट्रॉन्ग सिस्टम बना हुआ है। इस कारण प्रदेश में बारिश हो रही है। ऐसा मौसम तीन-चार दिन तक बना रह सकता है।