⚫ 2 मई से शुरू होगी लाड़ली लक्ष्मी योजना-2
खबरगुरु (भोपाल) 27 मार्च। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में दी जाने वाली राशि को 51 हजार से बढ़ाकर 55 हजार रूपए किया जाएगा। योजना में बेटियों को गृहस्थी का सामान भेंट स्वरूप प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना–2 के प्रारूप को अंतिम रूप देने के लिए मंत्री ऊषा ठाकुर, मीना सिंह तथा यशोधरा राजे सिंधिया को दायित्व सौंपा गया है। यह योजना 02 मई को आरंभ की जाएगी। मुख्यमंत्री चौहान पचमढ़ी में दूसरे दिन आंरभ हुई चिंतन बैठक को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा विभिन्न विभागों की 03 से 11 जनवरी में आयोजित समीक्षा बैठकों में दिए गए निर्देशों के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी प्रस्तुत की गई।
2 मई को मनाया जाएगा लाडली लक्ष्मी दिवस
2 मई से 11 मई तक लाडली लक्ष्मी के प्रोत्साहन के लिए जिलों में कार्यक्रम होंगे। 2 मई को लाडली लक्ष्मी दिवस समारोह मनाया जाएगा। गांव स्तर पर लाडली लक्ष्मी क्लब बनाने, उनकी मां को स्व-सहायता समूहों से जोड़ने के सुझाव भी दिए।
18 अप्रैल से शुरू होगी तीर्थ दर्शन योजना
मध्यप्रदेश में 18 अप्रैल से एक बार फिर तीर्थ दर्शन योजना शुरू होगी। तीर्थ दर्शन योजना कोरोना की वजह से यात्रा 2 साल से बंद थी। अभी तक ट्रेन से यात्रा कराई जाती थी, अब हवाई जहाज और बसों से भी यात्रा कराने की तैयारी सरकार कर रही है।