खबरगुरु (रतलाम) 20 जनवरी। बुधवार सुबह रतलाम-मंदसौर फोरलेन पर भेड़ों के झुंड के साथ चल रहे गड़रिये की लापरवाही से एक कार असंतुलित हो गई और पुलिया से जा टकराई। घटना में बेटे की मौत हो गई, वहीं दादी पोता घायल हुए हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। घायलों का उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार खाचरौद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धिनोदा निवासी 35 वर्षीय महेश पिता भरतलाल पाटीदार, अपनी 58 वर्षीय माँ और 6 साल के पुत्र रिध्व के साथ ग्राम धौंसवास जा रहा था। इस दौरान नामली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरबोदना के समीप हाईवे पर भेड़ो का झुंड महेश की कार से कुछ दूर चल रहा था। झुंड को हटाने के लिए महेश ने कार का हॉर्न बजाया, हॉर्न सुनकर गड़रिये ने अपने कंधे पर रखे लंबे बांस के साथ पीछे पलट कर देखा तो बांस कार से जोर से टकरा गया और उसकी कार असंतुलित होकर पुलिया से टकरा गई।
घटना में महेश के सर पर गंभीर चोट लग गई टक्कर इतनी जोरदार थी कि महेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में बालक रिध्व का हाथ भी फ्रेक्चर हो गया और माँ को भी चोट लग गई।
बेटे और माँ को सीएचएल अस्पताल में भर्ती करवाया
घटनास्थल पर मौजूद लोगो ने तुरंत एम्बुलेंस को सूचना देकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों में महेश को मृत घोषित कर दिया। वही सूचना मिलने पर जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों ने मृतक के बेटे और माँ को सीएचएल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका उपचार जारी है।