खबरगुरु (रतलाम) 6 दिसंबर। ठूसठूसकर बेरहमी से पशुओं से भरी एक गाड़ी को रतलाम पुलिस ने पकड़ा है। पिकअप 6 भैंसो से ठूंस भरी हुई थीं। वाहन बंजली से रतलाम की ओर जा रहा था। रिंगनोद थाना पुलिस ने इस गाड़ी को 500 रूपये के चालान पर जाने दिया। रतलाम में पुलिस ने चेकिंग के दौरान सफेद रंग की बोलेरा पिकअप में ठूंस ठूंस कर भैंसो से भरी गाड़ी को ड्राइवर के साथ पकड़ा। पुलिस ने पशुओं को गाड़ी से मुक्त कराकर चालक के खिलाफ 11 डी पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। रिंगनोद पुलिस कि इस तरह की लापरवाही पुलिस की छवि खराब करती है। गाड़ी के अंदर 6 भैंसे ठूस कर क्रूरतापूर्वक भरी हुई थी बावजूद इसके रिंगनोद पुलिस को भैंसे नही दिखी। यह बात कई संदेह को जन्म देती दिखाई दे रही है।
रविवार दोपहर 4 बजे के लगभग मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार औद्योगिक पुलिस ने चेकिंग के दौरान सफेद रंग की बोलेरो बंजली रोड पर रतलाम की ओर आती हुई दिखी। पुलिस जवान ने वाहन बोलेरा पिकअप MP43G3685 को जांच के लिए रोका। गाड़ी चेकिंग के दौरान उनमें 6 भैंस ठूस ठूस कर भरी हुई मिली। उनमें कुछ भैंस जख्मी हालत में भी दिखी। मौके पर पुलिस ने चालक को पकड़ा। पुलिस टीम ने संदिग्धों के साथ वाहन को थाना आईए रतलाम पहुंचाया। आरोपी वाहन चालक अमजद खान पिता मो. रसीद खान निवासी काजीपुरा रतलाम के खिलाफ 11 डी पशु क्रूरता अधिनियम व 66/192 MVACT के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। हालांकि रिंगनोद पुलिस के चालान पर्ची पर जुनेद नाम दर्शाया गया है।
[box type=”shadow” ]थाना प्रभारी रिंगनोद का कहना है कि हाइवे पर चालानी कार्रवाई रिंगनोद थाने से हुई है परंतु वे उस समय वहा मौजूद नही थी। किसने पिकअप वाहन को जाने दिया मामला को दिखवाने की बात कहती रही।
[/box]जानकारी के अनुसार भैंसो को मन्दसौर के धुनधडका हाट से वाहन में भरकर लाया जा रहा था। पंचायत ने 3 भैंसो को वाहन में ले जाने का पास जारी किया था बावजूद उसके 6 भैंसो का पिकउप वाहन में भरकर ले जाया जा रहा था।
औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि आरोपी पिकअप वाहन में 6 भैंसो को मंदसौर धुंधड़का हाट में बेचने ले गया था वहां भैंसे नही बिकी तो वापस रतलाम ला रहा था। चेकिंग के दौरान 6 भैंसे ठूसकर गाड़ी में भरना पाई गई तो कार्रवाई की गई है। आरोपी चालक अमजद खान पिता मो. रसीद खान निवासी काजीपुरा तथा गाड़ी मालिक सोनू पिता नानूराम गिरवान निवासी सरवनी थाना बिलपांक के विरूद्व कायमी की गई है। भैंसो को गोपाल गोशाला पहुंचाया जहां प्रबंधक के द्वारा भैंसो को गौशाला में नही रखने पर जब्तशुदा 6 भैंसो को अस्थाई रूप से जान मोहम्मद पिता नाहर मोहम्मद कुरैशी निवासी बजरंगनगर को सुपुर्दगी कर रसीद प्राप्त की है।