🔴 नाम वापसी 22 जून तक होगा
🔴 सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा मतदान
खबरगुरु (भोपाल) 1 जून। मध्य प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा कर दी है। नगरीय निकाय चुनाव 6 और 13 जुलाई को ईवीएम से दो चरणों में होंगे। चुनाव की तारीखें घोषित होने के साथ ही आज से आचार संहिता लागू कर दी गई है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने मीडिया के सामने चुनाव की तारीखें घोषित की। आज से आचार संहिता लागू हो गई है। नगरीय निकाय चुनाव के लिए 11 जून से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और नामांकन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 18 जून रखी गई है और नाम वापसी 22 जून तक होगा। मतदान सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा ।