खबरगुरु (रतलाम) 1 फरवरी। जिला महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना रतलाम शहर क्रमांक एक में आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त 6 पदों की पूर्ति के लिए आगामी 8 फरवरी की शाम 5:30 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
परियोजना अधिकारी चेतना गहलोत ने बताया कि स्थान के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं उसके तहत उनकी परियोजना के वार्ड क्रमांक 6 आंगनवाड़ी केंद्र राजीव नगर, वार्ड क्रमांक 13 आंगनवाड़ी केंद्र सखवाल नगर, वार्ड क्रमांक 15 आंगनवाड़ी केंद्र सुभाष नगर, वार्ड क्रमांक 27 आंगन वाड़ी केंद्र काजीपुरा ,वार्ड क्रमांक 33 आंगनवाड़ी केंद्र इंदौर धर्मशाला की गली तथा वार्ड क्रमांक 36 आंगनवाड़ी केंद्र शनि गली शामिल है।
आंगनवाड़ी सहायिका की आयु सीमा 1 जनवरी 2022 को न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 45 वर्ष है महिला अभ्यर्थी का रिक्त पद वाले वार्ड का स्थाई निवासी होना आवश्यक है। वार्ड की मतदाता सूची में महिला आवेदिका का नाम दर्ज होना चाहिए अथवा अविवाहित महिला होने पर उसके पिता का नाम तथा विवाहित होने पर उसके पति का नाम दर्ज होना चाहिए। आवेदन के साथ स्थानीय निवासी का प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य है।
आंगनवाड़ी सहायिका पद के लिए महिला अभ्यर्थी अनिवार्यता पांचवी कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आवेदन पत्र आवश्यक सहपत्रों के साथ एकीकृत बाल विकास परियोजना रतलाम शहर क्रमांक एक में कार्यालयीन समय में आगामी 8 फरवरी तक शाम 5:30 बजे तक परियोजना रतलाम शहर क्रमांक एक पुराना सेंट्रल स्कूल काटजू नगर रतलाम में जमा किए जा सकते हैं।