मोदी सरकार ने बैंकिंग सेक्टर की हालत सुधारने के लिए 2.11 लाख करोड़ रुपये के लोन को मंजूरी दी है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को बैंकिंग सेक्टर के लिए 2.11 लाख करोड़ रुपये के रिकैपिटलाइजेशन लोन को मंजूरी दी है. इसके जरिये केंद्र सरकार एनपीए से दबाव में बैंकों को मजबूती देने की कोशिश कर रही है. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया है. उन्होंने इसे एक ऐतिहासिक कदम करार दिया है. एजेंसी के मुताबिक आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने कहा है कि सरकार का यह कदम अर्थव्यवस्था के भविष्य को सुधारने का काम करेगा. उर्जित पटेल ने कहा कि इसके लिए एक व्यापक नीति तैयार की जाएगी. बैंकिंग सेक्टर की दिक्कतों का समाधान ढूंढने के लिए इस नीति को तैयार किया जाएगा.
पटेल ने एक बयान जारी कर कहा कि स्थायी अर्थव्यवस्था के लिए बैंकों के पास पर्याप्त पूंजी होना जरूरी होता है. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था का इतिहास उठाकर देखें तो बैंकिंग सेक्टर अगर मजबूत होगा, तो इकोनॉमी भी बेहतर स्थिति में रहती है.