🔴 आठ घंटे इंदौर की सड़कों पर चला, यहां मुझे कचरा नहीं दिखा- राहुल गांधी
खबरगुरु (इंदौर) 27 नवम्बर। मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा ने इंदौर में प्रवेश किया है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का एमपी में 5वां दिन है। शाम को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजवाड़ा पर सभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर से नोटबंदी और जीएसटी के मुद्दे पर सरकार को घेरा। उन्होंने इंदौर शहर की साफ सफाई देखकर शहरवासियों के साथ ही सफाईकर्मचारियों की तारीफ की और उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मैं आठ घंटे इंदौर की सड़कों पर चला, यहां मुझे कचरा नहीं दिखा।
यह भ्रष्टाचार नहीं तो क्या है -राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि सरकार का काम ध्यान भटकाना है। हम बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दे उठाते हैं और भाजपा विराट की शतक, शाहरुख की एक्टिंग की बातें करती है। राहुल ने कहा कि जिस सरकार को जनता ने चुना, उसमें से कुछ लोगों को जनता के पैसे से खरीद कर अपनी सरकार बना ली गई। यह भ्रष्टाचार नहीं तो क्या है।
मंच पर पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल, विशाल पटेल, संजय शुक्ला, शोभा ओझा, जयराम रमेश सहित अन्य नेता मौजूद थे।