खबरगुरु (ग्वालियर) 21 जून। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की सुरक्षा में भारी चूक का मामला सामने आया है। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की गाड़ी पहचानने में पुलिस चकमा खा गई। दिल्ली से ग्वालियर आ रहे सिंधिया सिंधिया की कार निरावली गांव से हजीरा चौराहा तक लगभग 7 किलोमीटर तक बिना सुरक्षा के चलती रही। इस लापरवाही की वजह से ग्वालियर और मुरैना थानों के 14 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं।
[box type=”shadow”]
सिंधिया की कार को छोड़कर पुलिस दूसरी कार की पायलटिंग करने लगी
जानकारी के मुताबिक सोमवार को वैक्सीनेशन महाअभियान में शामिल होने के लिए बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया कल रात सड़क मार्ग से दिल्ली से ग्वालियर आ रहे थे। इसी दौरान सिंधिया की कार को छोड़कर पुलिस दूसरी कार की पायलटिंग करने लगी। पुरानी छावनी के निरावली पॉइंट से कुछ दूर पहले मुरैना की पुलिस को सिंधिया की कार जैसी दूसरी कार ओवरटेक करके निकल गई। अब पुलिस यह समझ बैठी की इसी कार में सिंधिया सवार हैं। इसके बाद मुरैना पुलिस जिसे सिंधिया का वाहन समझ रही थी उसे ही ग्वालियर पुलिस भी पायलटिंग करने लगी। हालांकि, थोड़े देर बाद ग्वालियर पुलिस को यह पता चल गया कि वे गलत गाड़ी को सुरक्षा मुहैया करा रहे हैं। उधर सिंधिया का वाहन काफी आगे निकल चुका था।
TI हजीरा आलोक सिंह परिहार ने थाने के सामने से सिंधिया की कार को बिना पायलट वाहन के साथ देख लिया जिसके बाद वे अपनी गाड़ी के साथ उनकी सुरक्षा में जुट गए। बगैर पायलट और फालो वाहन के बारे में जब पुलिस महकमे को पता चला तो खलबली मच गई। इस मामले में ग्वालियर और मुरैना के 14 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए हैं। इनमें से 5 सब इंस्पेक्टर हैं।
[/box]