🔴 भाजपा के खिलाफ कांग्रेस के विरोध कार्यक्रम में भाजपा नेता एवं पूर्व गृह मंत्री हुए शामिल
खबरगुरु (रतलाम) 6 मार्च। रविवार को रतलाम में आयोजित हुई 13 वी मिस्टर जूनियर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में महिला प्रतिभागियों के मंच पर अश्लील प्रदर्शन को लेकर विवाद चरम पर है। आयोजित प्रतियोगिता में हनुमान जी की प्रतिमा के सामने महिला प्रतिभागियों कला का प्रदर्शन किया। इस दौरान मंच पर हनुमान जी की प्रतिमा के सामने अश्लीलता को लेकर हिंदू संगठनों और कांग्रेस नें अपना विरोध जताया है। इसको लेकर कांग्रेस ने सोमवार को धानमंडी स्थित श्री हनुमान मंदिर पर हनुमाना चालिसा का आयोजन किया। जिसमें भाजपा के पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी भी शामिल हुए। प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी पूर्व महापौर पारस सकलेचा और शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया एक साथ नजर आए।
दरअसल प्रतियोगिता के दौरान मंच पर हनुमान जी की आदमकद प्रतिमा के सामने महिला शरीर साधनों द्वारा किए गए प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई। बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष महिलाओं ने शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और अश्लीलता का परिचय दिया। इससे पूरा शहर खासा नाराज है। आयोजकों पर सवालिया निशान लगाए हैं। अश्लीलता को लेकर हिंदू संगठनों और कांग्रेस नें अपना विरोध जताया है। हनुमान जी के समक्ष उनका अपमान हिंदू सहन नहीं कर रहे हैं।
मंच पर हनुमान प्रतिमा के समक्ष महिला प्रतिभागियों के टू पीस में शरीर सौष्ठव कला का प्रदर्शन करने को कांग्रेस ने अश्लीलता करार दिया है।कांग्रेस के तय कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को धान मंडी स्थित हनुमान जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण पूजन के पश्चात हनुमान चालीसा का पाठ शुरू हुआ। जिसमें कांग्रेस महापौर प्रत्याशी मयंक जाट, शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, पूर्व महापौर पारस सकलेचा के साथ जब भाजपा के कद्दावर नेता पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी हनुमाना चालिसा में बैठे तो कांग्रेस की हिम्मत कई गुना बढ़ गई। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं के कांग्रेस के इस आंदोलन में साथ बैठने पर राजनीतिक हलचल बढ़ गई है।