मुंबई (खबर गुरू) 23 फरवरी 2017 : लगभग दो दशक तक चले गठबंधन को तोड़कर अलग-अलग चुनाव लड़ने वाली शिवसेना और बीजेपी दोनों के लिए यह चुनाव अहम है और दोनों पार्टियां जीत का दावा कर रही हैं। मुंबई के अलावा 9 अन्य महानगरपालिकाओं में भी वोटिंग हुई थी जिनकी मतगणना जारी है। मुंबई में शिवसेना बहुमत की ओर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. संजय निरूपम ने पार्टी के अंदर गुटबाजी का भी आरोप लगाया है.
227 सदस्यीय बीएमसी चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान हुआ था. मुंबई के अलावा नौ अन्य महानगरपालिकाओं में भी चुनाव हुए थे.
परिणामों पर एक नजर
- महाराष्ट्र में 200 सीटों का रूझान आया. मुंबई में शिवसेना 93 और बीजेपी 61, कांग्रेस 22, एनसीपी 6 और मनसे 10 सीट पर आगे है. मुंबई में शिवसेना बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.
- मुंबई में गुजराती बहुल 42 सीटों में से 25 पर बीजेपी आगे है.
- ठाणे में शिवसेना 28 सीटों पर और बीजेपी 11 सीट पर आगे चल रही है. वहीं एमएनएस 4 और एनसीपी 5 सीट पर आगे है. शिवसेना यहां मुंबई से भी ज्यादा मजबूत मानी जाती है.
- नागपुर में बीजेपी 44 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 10 सीटों पर आगे चल रही है.
- अमरावती में बीजेपी 17 सीटों पर जबकि कांग्रेस 4 सीट पर आगे है. वहीं शिवसेना को दो सीट मिली हैं.