खबरगुरु (रतलाम) 13 अगस्त। ब्राह्मण समाज की प्रतिभाओं का सम्मान करने एवं प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ब्राह्मण समाज छात्रवृत्ति एवं आर्थिक सहायता न्यास आवेदन आमंत्रित कर रहा है। इसमें कक्षा 9 से लेकर महाविद्यालयीन कक्षाओं में अध्ययनरत निर्धन विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति एवं पाठ्य सामग्री खरीदने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी।
न्यास के अध्यक्ष अमर सारस्वत ने बताया कि ब्राह्मण समाज के छात्र-छात्राएं जो कक्षा 9वी से लेकर महाविद्यालय कक्षाओं में अध्ययनरत है, उन्हें न्यास पुस्तक क्रय करने हेतु सहायता राशि या छात्रवृत्ति के लिए के लिए सहयोग प्रदान करेगा।इस हेतु न्यास आवेदन आमंत्रित कर रहा है। ब्राह्मण समाज के ऐसे छात्र-छात्राएं जिन्होने उत्तीर्ण कक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हो वे विद्यार्थी आवेदन कर सकते है।
यहां करे आवेदन
हॉलमार्क कंप्यूटर स्टेशन रोड, डॉ अमर सारस्वत कस्तूरबा नगर, शरद चतुर्वेदी इंद्रा नगर, गोपाल पंड्या डालू मोदी बाजार, पुष्पेंद्र जोशी मिशन हॉस्पिटल के पास, राज ऑप्टिकल फ्रीगंज रोड, सूर्यनारायण उपाध्याय रामगढ़, अजय जोशी पैलेस रोड, रतलाम पर आवेदन कर सकते है।
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त
वर्ष 2023 की हाई स्कूल हायर सेकंडरी विद्यालय एवं महाविद्यालय अंतिम परीक्षा में 80% या 8 सीजीपीए प्राप्त सभी विद्यार्थियों को शुद्ध रजत पदक एवं प्राविण्य प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। आवेदक को आवेदन करते समय अपनी प्रमाणिक अंक सूची जमा कराना होगा। आवेदन में पूरा पता, मोबाइल नंबर तथा उपजाति लिखी होना अनिवार्य है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है।